सीवान, अप्रैल 27 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की ओर से कई नई योजनाओं की शुरूआत की गई है। इसके तहत सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का भी निर्माण कराया जा रहा है। पंचायत सरकार भवन में पंचायत जन प्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था के साथ ही आरटीपीएस काउंटर भी खोले जा रहे हैं, ताकि एक छत के नीचे लोगों को कई तरह की सुविधाएं मिल सके। इसी कड़ी में अब पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण की कमान भवन निर्माण विभाग को भी सौंपी गई है। बताते हैं कि जिले के 45 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुका है, जबकि 17 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का कार्य चल रहा है। जिला पंचायत कार्यालय के अनुसार, सीवान सदर प्रखंड के हसनपुरवा के अलावा बड़हरिया ...