हाथरस, मई 30 -- फोटो- 61- एसपी दफ्तर के सभागार में लगी डिस्प्ले पर नजर आते जिले के चौराहे। फोटो- 62- चिरंजीव नाथ सिंहा, पुलिस अधीक्षक हाथरस। जिले के 17 चौक-चौराहा, बाजार व सड़कों पर पुलिस रख रही तीसरी आंख से नजर - जिले के प्रमुख चौराहों, बाजारों व सड़कों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरा से पुलिस ऑनलाइन रख रही लोगों पर नजर - एसपी खुद इन कैमरा की कर रहे मॉनिटरिंग, जिले के थानों पर भी 50 कैमरों से रही जा रही नजर घनश्याम सिंह- हाथरस। जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। बढ़ती दुर्घटना और अन्य अपराधों पर नजर रखने के लिए जिला पुलिस हाईटेक तकनीक से जुड़ गई है। ताकि कम संसाधन में भी शहर की सुरक्षा चाक-चौबंद तरीके से की जा सके। इसके लिए शहर व शहर में प्रवेश करने वाले के प्रमुख 13 स्थानों पर हाई रिजाल्यूशन के अत्याध...