अंबेडकर नगर, अक्टूबर 24 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएलएड 2024 प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 27 से 30 अक्टूबर तक जिले के 17 केंद्रों पर होगी। इसके लिए शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर के प्राचार्य गिरीश कुमार सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों के साथ तैयारी बैठक की। डीएलएड की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से 3.30 बजे तक होगी। परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों का केंद्र के अन्दर प्रवेश रोक दिया जाएगा। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गई है जो पूरे समय परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकेंगे। डायट प्राचार्य ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। सभी तैयारियां क...