खगडि़या, नवम्बर 25 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को शुद्ध पेयजल मिले। इसके लिए जिले के 167 स्वास्थ्य केन्द्रों को चिन्हित करते पीएचईडी को हर घर नल के जल योजना के तहत कनेक्सन देने का आदेश दिया गया था लेकिन यह गति नहीं पकड़ पाया। जिसके कारण अभी भी जिले के कई हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर, एपीएचसी आदि अस्पतालों में इलाज कराने के लिए आने वाले मरीजों को जरूरत पर पानी पीने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है। बताया जा रहा है कि अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में स्वास्थ्य विभाग के बैठक के दौरान डीएम ने पीएचईडी को निर्देश दिए थे। हालांकि विभागीय सूत्र बताते हैं कि विधानसभा चुनाव के कारण कार्य प्रभावित हुआ, लेकिन इसके लिए पीएचईडी को स्वास...