श्रावस्ती, अगस्त 2 -- श्रावस्ती,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। इसके तहत जिले के एक लाख 65 हजार 38 किसानों के खाते में 33 करोड़ 76 हजार रुपए सम्मानि निधि के रूप में भेजी गई। कलेक्ट्रेट के आयोजित कार्यक्र में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। जिसमें श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने सरकार की योजनाएं बताईं। उन्होंने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त किसानों के खातों में सीधे हस्तान्तरित की गई है। जिससे वे खाद, बीज आदि की आवश्यकता को पूरा कर खेती के क्षेत्र में समृद्ध बन सकें। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। जिससे किस...