देवघर, अक्टूबर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि जिला कांग्रेस कार्यालय देवघर में मंगलवार को जिले में कांग्रेस का चल रहे वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान तथा ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन को लेकर देवघर जिलाध्यक्ष मुकुंद दास ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि नई जिम्मेवारी पिछले हफ्ते ही मिली है। जिम्मेवारी मिलने के साथ ही प्रदेश से लेकर जिला एवं प्रखंड स्तरीय बैठक एवं कार्यक्रम में भाग लेते हुए संगठन कार्य संगठन के साथियों के सहयोग से किया जा रहा है। सभी प्रखंड, नगर तथा मंडल अध्यक्ष एवं अग्रणी मोर्चा संगठन अध्यक्ष के नेतृत्व में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी तथा वार्ड कमेटी गठन के साथ वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान तेज गति से चल रहा है। वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान में आमजनों का अपार समर्थन मिल रहा ह...