कुशीनगर, जून 3 -- कुशीनगर। जिले की 163 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जिनमें नीलामी, मत्स्य पट्टा, राजस्व या अन्य श्रोतों से आय शून्य है। ऐसी ग्राम पंचायतों को पंचायत प्रतिपूर्ति व प्रोत्साहन योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसलिए सभी गांवों को अपपे श्रोतों से आय बढ़ाने के उपाय करने चाहिए। डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि ग्राम पंचायतों की आय में वृद्धि कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनने पर ही पंचायत प्रोत्साहन प्रतिपूर्ति व प्रोत्साहन योजना का लाभ मिलेगा। डीएम ने अपील की कि पंचायतें नीलामी, मत्स्य पट्टा, राजस्व या अन्य स्रोतों के माध्यम से अपनी आय बढ़ायें। योजना के तहत ग्राम पंचायतों को गत वर्ष की ओएसआर (विभिन्न स्रोतों से गांव के राजस्व) के आधार पर धनराशि आवंटित की जायेगी। यह धनराशि ग्राम पंचायत के ओएसआर खाते या पेयजल तथा स्वच्छता समिति के अनुरक्षण...