बेगुसराय, अक्टूबर 27 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जिले के 160 छठ घाटों पर दंडाधिकारियों व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना को रोका जा सके। साथ ही 34 थाना व ओपी पर रिजर्व सह मोबाईल गश्ती की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके साथ ही नियंत्रण एवं निगरानी के उद्देश्य से कंट्रोल रूम की स्थापना भी की गई है, जो 24 घंटे सक्रिय रहेगा। इसका नंबर 06243- 222835 है । कंट्रोल रूम के माध्यम से घाटों की स्थिति की सतत मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जिले के 229 घाटों को खतरनाक, संवेदनशील, अतिसंवेदनशील व प्रतिबंधित की श्रेणी में रखा गया है। डी...