सीतामढ़ी, फरवरी 3 -- सीतामढ़ी। मांगों के समर्थन में जिले के डिलर हड़ताल पर चले गए है। अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से जिले में खाद्दान आपूर्ति व्यवस्था ठप पड़ गयी है। जिससे जिले के लाखों लाभुकों के खाद्यान वितरण पर ग्रहण लग गया है। बिहार प्रदेश फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री वरुण कुमार सिंह के आह्वाहन पर जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। जिससे मुफ्त अनाज लेने वाले उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ गई है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष,उपाध्यक्ष व महामंत्री ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की सूचना डीएम को दे दी है। एसोसिएशन के अधिकारी ने बताया कि जब तक आठ सूत्री मांगे पूरी नहीं होती है तब तक पौश मशीन बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...