मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 16 प्रखंड शिक्षा अधिकारी और संबंधित मध्य विद्यालय के निकासी और व्ययन अधिकारी कार्रवाई के घेरे में हैं। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिंह ने इन सभी से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। जिले के 16 प्रखंडों में 31 जनवरी 2025 से लेकर दिसंबर 2026 के बीच सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची निर्धारित फॉर्मेट में मांगी गई थी। एक सप्ताह में इन शिक्षकों की रिपोर्ट देनी थी, लेकिन जिला मुख्यालय में अबतक एक भी शिक्षक की सूची नहीं सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इस वजह से सेवानिवृत्त शिक्षकों को मिलने वाले सेवांत लाभ में देरी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...