मधुबनी, मई 10 -- मधुबनी, निज संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकि शिक्षा विभाग पटना द्वारा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर कार्यालय परिचारी पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा 11 को एक पाली में होगी। परीक्षा के लिए सभी केंद्रों पर शनिवार को तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी व अन्य सुरक्षात्मक उपाए का प्रबंधन सुनिश्चित किया गया। यह परीक्षा एक पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक ली जाएगी। सामान्य अंक गणित, सामान्य ज्ञान एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश का समय सुबह 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा, 11 बजे के बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं केंद्राधीक्षक, प्रेक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी सुबह 8:45 में परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएंगे...