नवादा, मई 11 -- नवादा, मुख्य संवाददाता नवादा जिले के 16 केंद्रों पर बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा 11 मई रविवार को होगी। दोपहर 12 बजे से 02 बजे तक एक पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे से 11 बजे तक केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। नवादा जिले में कुल 8,268 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। कार्यालय परिचारी पद के लिए होने वाली परीक्षा को कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 केन्द्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केन्द्रों पर गश्ती दल में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा उड़नदस्ता दल में भी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा के संचालन के लिए समाहरणालय, नवादा में ...