सुपौल, जुलाई 15 -- झाझा, नगर संवाददाता जिले के 16 एवं झाझा के चार विद्यालय प्रधानों से डीपीओ ने स्पष्टीकरण मांगा है। जमुई जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा ने झाझा के नया प्राथमिक विद्यालय गोदा नया प्राथमिक विद्यालय कारीझाल नया प्राथमिक विद्यालय लालबैरो एवं प्राथमिक विद्यालय धबठिया के विद्यालय प्रधानों से स्पष्टीकरण की मांग की है। उन्होंने अपने कार्यालय पत्रांक 188 दिनांक 14 जुलाई 2025 के आलोक में लिखा है कि दिनांक 8 जुलाई 2025 से लेकर 12 जुलाई 2025 को आपके विद्यालय के किसी भी शिक्षक द्वारा ई शिक्षकोष पर उपस्थिति दर्ज नहीं की गई। शून्य उपस्थिति वाले विद्यालयों की सूचि में आपके विद्यालय का नाम अंकित होने के कारण विभागीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। स्थिति दर्शाती है कि ...