साहिबगंज, नवम्बर 21 -- साहिबगंज। राज्य स्थापना दिवस पर राज्य सरकार के प्रोत्साहन राशि में बढ़ोत्तरी के घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत 1494 सहिया, 85 सहिया साथी के अलावा 28 बीटीटी व एसटीटी कर्मियों में काफी उत्साह है। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सहिया को गांव की डॉक्टर कहते है। स्वास्थ्य विभाग का रीढ़ है सहिया व सहिया साथी। पहले सहिया को प्रत्येक कार्यक्रम पर प्रोत्साहन राशि मिलता था। मानेदय के नाम पर महज दो हजार रुपए आज की मंहगाई में कतई स्वीकार योग्य नहीं है। सरकार के तय रूप रेखा के मुताबिक सहिया साथियों को मिलने वाली दैनिक प्रोत्साहन राशि में प्रति दिन 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। वहीं साधन सेवियों बीटीट व एसटीटी को प्रतिदिन 80 रुपए व सौ रुपए अधिक देने की घोषणा की गई है। फिलहाल वैसे सरकार की ओर से जारी अधिसूचना की कॉपी म...