बक्सर, नवम्बर 5 -- सत्ता संग्राम, पेज चार पर बॉटम --------- शांतिपूर्ण जिले में 608 संवेदनशील बूथ हैं जिसमें ब्रह्मपुर विधानसभा में 120, बक्सर में 141, डुमरांव में 118 व राजपुर में सबसे अधिक 229 है मोबाइल सुरक्षित रखने के लिए भी इस बार व्यवस्था की गई है 3972 पुलिसकर्मी व 52 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात फोटो संख्या- 18, कैप्सन- बुधवार को मतदान केंद्र जाने से पहले चुरामनपुर डिस्पैच सेंटर में बैठे पोलिंग अफसर। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिले के चारों विधानसभा में शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है। मतदान केंद्रों पर सभी सुविधाएं मुहैया करायी गई है। साथ ही 6896 मतदान कर्मियों की तैनात की गई है। सुरक्षा को देखते हुए 1567 बूथों पर 3972 पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। साथ ही 52 अर्धसैनिक बलों की कंपनिय...