हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर। निज संवाददाता बिहार प्रशासनिक सुधार गृह के सभागार में बिहार के ऊर्जा मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने बुधवार को नवरात्रि के मौके पर वैशाली जिले के कुल 156 भूमिहीनों को वासगीत पर्चा प्रदान किया। उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह ने लाभुकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन लगातार गरीबों भूमिहीन के न्याय के साथ विकास हेतु प्रतिबद्ध है। अब तक वैशाली जिले के अभियान बसेरा के तहत 800 से ज्यादा भूमिहीनों के बीच बासगीत पर्चा वितरण किया जा चुका है। उन्होंने सभी लाभुकों को बधाई देते हुए, शीघ्र ही आवंटित भूमि पर मकान बनाने की अपील की। साथ ही किसी भी तरह की असुविधा होने पर संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी या जनता दरबार के माध्यम से समस्या का न...