जमुई, अगस्त 26 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता जमुई जिले में अरहर का बीज वितरण काफी अच्छा रहा। 2177 .52 हेक्टेयर टारगेट था जिसमें 2218.43 हेक्टर जिले में अरहर की खेती हुई है। वही मक्का की खेती का टारगेट 9260.075 है । जिसमें 8982.38 से यानी की 97 प्रतिशत मक्के की खेती हुई है। वही धान की खेती शत-प्रतिशत हुआ। जिले में 66 हजार 761.1 हेक्टर धान की खेती हुई है। 101.88 प्रतिशत अरहर की खेती जमुई जिले में हुई है। बरहट प्रखंड में अरहर का 103 हेक्टेयर में खेती करना था। बरहट अपना टारगेट को पूरा किया। चकाई 243.48, गिद्धौर 118, अलीगंज 631.65, जमुई 67, झाझा 158, खैरा 86, लक्ष्मीपुर 106, सिकंदरा 216, सोनो 447.5 हेक्टेयर में अरहर की खेती हुआ है। वही मक्के की खेती में बारहट का टारगेट 576.4 था अपना टारगेट पूरा किया है। चकाई का टारगेट 1569.25 था जिसमें 15 27...