बांका, दिसम्बर 4 -- बांका, निज संवाददाता। बांका जिले की आधी आबादी सरकार के अतिमहत्वपूर्ण अक्षर आंचल योजना का लाभ ले रही है,इन सभी नवसाक्षर महिलाएं जोकि 15 से 45 वर्ष उम्र के दायरे में आती हैं,इन्हें बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के जनशिक्षा की ओर से सभी दलित,महादलित एवं अतिपिछड़ा अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं को तालीमी मरकज और उत्थान केंद्रों के माध्यम से साक्षर बनाते हुए पढ़ने,लिखने योग्य बनाया गया है। साक्षरता केंद्रों पर अपनी पठन पाठन पुरी करने वाली इन नवसाक्षर महिलाओं के लिए बुनियादी परीक्षा का आयोजन आगामी 7 दिसंबर को सभी 11 प्रखंडों में किया जा रहा है।सभी प्रखंडों के कुल 152 संकुलों में परीक्षा केंद्र बनाया गया है,जिसके लिए एक समन्वयक और एक केंद्राधीक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है।सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी बुनियादी साक्षरता परीक्षा क...