महाराजगंज, नवम्बर 4 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 5.0 को लेकर संबंधित विभागों के साथ बैठक हुई। डीएम ने जिले के लिए 1500 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य निर्धारित करते हुए संबंधित विभागों के लिए लक्ष्य का निर्धारण कर कार्ययोजना बनाते हुए लक्ष्य के अनुरूप निवेश करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमियों के लिए जिले में बेहतर निवेश बने, इसके लिए सभी संबंधित विभाग कार्य करें। साथ ही सुनिश्चित करें कि जायदा से ज्यादा निवेश जनपद को प्राप्त हो। जिलाधिकारी ने कहा कि लक्ष्य को न्यूनतम निश्चित संख्या मानकर सभी लोग कार्य करें। इसके पूर्व उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जनपद के लिए इन्वेस्ट यूपी द्वारा 1000 करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य निर्धारित हुआ। इसमें अब तक 2...