मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बैंक, पेट्रोल पम्प और अन्य वित्तीय संस्थानों पर अपराधियों के धावा बोलने की आशंका को लेकर गुरुवार को जिला पुलिस अलर्ट पर रही। जिला इंटेलिजेंस यूनिट की सूचना पर एक साथ जिले में 150 वित्तीय संस्थानों के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। सुबह से ही थानेदार और अपर थानेदार के नेतृत्व में यह जांच अभियान चलाया गया। एसएसपी वायरलेस पर हर थाने की रिपोर्ट लेते रहे। दरअसल, इन दिनों लगातार वितीय संस्थानों में लूट को लेकर जिला पुलिस को इनपुट मिल रहा है। जेल से निकले शातिरों ने ताबड़तोड़ लूट की साजिश रची है। जिला पुलिस की ओर से बताया गया है कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों और ओपी की टीम सक्रिय है। बैंकिंग प्रतिष्ठानों व पेट्रोल पंपों की सुरक्षा-व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए बैंक व पेट्रोल...