बिहारशरीफ, मार्च 6 -- जिले के 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री सौंपेगे औपबंधित नियुक्ति पत्र बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा तीसरे चरण की बहाली में चयनित जिले के 15 शिक्षकों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपेगें। स्थापना डीपीओ आनंद शंकर ने बताया कि 1323 शिक्षकों को जिला आवंटित किया गया है। इनमें 15 शिक्षकों को पटना भेजनें की तैयारी की जा रही है। ताकि, समय पर पहुंचकर अपना औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त कर सकें। औबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद विद्यालय आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...