मुजफ्फरपुर, अप्रैल 13 -- सरैया। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान देने वाले सरैया प्रखंड के दो सहित जिले के 15 शिक्षकों को पटना में एक वार्षिकोत्सव सह सेमिनार कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इनमें सरैया के हरिनारायण सिंह, अभिषेक कुमार सहित केशव कुमार, विवेक कुमार, हिमांशु शेखर, मनोज कुमार, महेंद्र कुमार, नीरज श्रीवास्तव आदि शामिल है। समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ सहित शिक्षा विभाग के कई अधिकारी शामिल हुए। टीचर्स ऑफ बिहार के स्टेट लीडर, जिला तथा ब्लॉक मेंटर को भी सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...