बुलंदशहर, फरवरी 27 -- जिले से समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धों को प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कराने के लिए महाकुंभ भेजा गया है। इनको महाकुंभ जाने के लिए निःशुल्क बस की सेवा दी गई है। साथ ही इनके खाने पीने और ठहरने की भी व्यवस्था समाज कल्याण विभाग ने की है। जिले के वृद्धाश्रम में रहने वाले 15 निराश्रित वृद्धजनों ने बुधवार को महाकुंभ में स्नान किया। शासन के आदेश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा पहली बार बुजुर्गो के लिए यह व्यवस्था की गई है। वृद्धजनों के लिए महाकुंभ में करीब 100 बेड की क्षमता का एक आश्रम भी तैयार किया गया है। इस आश्रम में वृद्धजनों को निःशुल्क भोजन, आवागमन और रुकने की व्यवस्था भी समाज कल्याण विभाग द्वारा की गयी है। वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप में डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं। प्रभारी समाज कल्याण अधिकारी नीलम चौहान न...