कुशीनगर, दिसम्बर 9 -- कुशीनगर। जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा के लिए जिले में 13 दिसम्बर को प्रवेश परीक्षा आयोजित है। जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर 13 दिसंबर को प्रात: 11.38 बजे से 1.30 बजे से आयोजित होगी। इसमें कुल 5442 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसकी मानीटरिंग शिक्षा विभाग के जिम्मेदार करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय कुशीनगर के प्राचार्य ब्रजेश मिश्रा ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। परीक्षा 13 दिसम्बर दिन शनिवार को प्रातः 11.30 बजे से लेकर 1.30 बजे तक जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा को लेकर जिले के 14 विकास खंडों से 5442 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं, जिसमें 2641 बालक व 2801 बालिकाएं शामिल हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन उपलब्ध हैं। परीक्षार्थी...