हापुड़, जून 27 -- जिले के सूखे तालाबों का जीर्णोद्धार कराया जाएगा। लघु सिचांई खंड हापुड़ द्वारा 15 तालाबों को चिन्हित किया गया है। इन तालाबों का वित्तीय वर्ष-2025-26 में वर्षा जल संचयन एवं भूजल संवद्र्धन योजना के तहत करीब 6 करोड़ 74 लाख की लागत से जीर्णोद्धार कराया जाएगा। डीएम के अनुमोदन पर शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। शासन से प्रस्ताव पास होते ही तालाबों का जीर्णोद्धार कराने का कार्य शुरू कराया जाएगा। जिले के सूखे तालाबों का जीर्णोद्धार कराने के लिए शासन ने जल संचयन एवं भूजल संवद्र्धन योजना की शुरूआत की थी। ऐसे में लघु सिचांई खंड हापुड़ ने जनपद की दो विधानसभाओं में सूखे तालाबों को चिन्हित किया। इसमें धौलाना विधानसभा के आठ तालाबों को चिन्हित किया गया। जबकि गढ़मुक्तेश्वर के सात तालाबों को चिन्हित किया गया है। दोनों विधायकों के प्रस्तावों प...