गौरीगंज, अक्टूबर 11 -- अमेठी,संवाददाता। लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली यूपीएससी प्री परीक्षा जिले के 15 केंद्रों पर रविवार को संपन्न होगी। दो पालियों में संपन्न होने वाली परीक्षा के लिए 6240 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए हैं। शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने केंद्रों का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। रविवार को आयोजित होने वाली प्री परीक्षा को नकल विहीन तरीके से संपन्न करने के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। परीक्षा के दौरान निगरानी के लिए 15 सेक्टर और 15 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शनिवार को डीएम संजय चौहान, एसपी अपर्णा रजत कौशिक व डीआईओएस डॉ. राजेश द्विवेदी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान केंद्र व्यवस्थापकों को आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने का न...