समस्तीपुर, सितम्बर 8 -- समस्तीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक आयोजित की गयी। इसमें आगामी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (बीपीएससी) के सफल व शांतिपूर्ण संचालन के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया गया। यह परीक्षा 10 सितंबर को जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। परीक्षा के दौरान शुचिता व विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये कुल 8 जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के अलावा 20 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्षता, पारदर्शिता व कड़ाई से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के साथ साथ आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये ताकि...