भभुआ, नवम्बर 10 -- भभुआ व चैनपुर का भभुआ में और मोहनियां व रामगढ़ का मोहनियां में बने डिस्पैच सेंटर से मतदान सामग्री लेकर गए अधिकारी चार विस क्षेत्र के 48 प्रत्याशियों के भाग्य का 11.74 लाख वोटर आज करेंगे फैसला ईवीएम, वीवीपैट, मुहर, स्याही, मतदाता सूची सहित अन्य सामग्री के साथ गए कर्मी (पेज चार की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों रामगढ़, मोहनियां सुरक्षित, भभुआ और चैनपुर में दूसरे चरण में 11 नवंबर को 1484 मतदान केन्द्रों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान कर्मी चुनाव कराने के लिए 10 नवंबर की शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम व चुनाव सामग्री के साथ पहुंच गए। भभुआ व चैनपुर के लिए भभुआ सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज एवं मोहनियां व रामगढ़ के लिए मोहनियां स्थित महाराणा प्रताप सिंह कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेन्टर बनाया...