खगडि़या, नवम्बर 26 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि विद्यालय में शैक्षिक नवाचार बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव और उनमें लोकतांत्रिक मूल्यों के विकास को कक्षा कक्ष में उतारने के लिए जिले के 14 शिक्षकों को शिक्षा विभाग द्वारा टीचर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार गोंड और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शुभम कुमार ने बुधवार को सभी चयनित शिक्षकों को माला पहनाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में अमरेंद्र कुमार ने कहा कि विद्यालय स्तर पर आप सबों के द्वारा किया गया कार्य सराहनीय है। आशा है आपसे प्रेरणा लेकर जिले के अन्य शिक्षक भी अपने-अपने अवगत में अपनी अविस्मरणीय भूमिका निभाएंगे। इसमें अगस्त माह के लिए मधु कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जयंती ग्राम औता, मधु कुमारी नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नोनिया टोला मानसी, अमित ...