पूर्णिया, सितम्बर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के मधुबनी बैजनाथपुरी यादव टोला स्थित निवासी सत्यदेव प्रसाद यादव का 91 वर्ष की आयु में गुरुवार को निधन हो गया। उनके निधन के उपरांत सत्यदेव प्रसाद यादव के दोनों पुत्रों बसंत कुमार यादव और विनोद कुमार यादव तथा उनकी पुत्रवधु मंजू कुमारी और ममता देवी ने उनका नेत्रदान कराया। उनके नेत्रदान से दो लोगों को नई रोशनी मिली। शहर के जाने-माने समाजसेवी और दधीचि देहदान समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ. एके गुप्ता, हीना सईद, रवींद्र कुमार साह, नीलम अग्रवाल, आलोक लोहिया, प्रदीप अग्रवाल, श्रीधर प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, सिंटू कुमार, शिवकुमार और उमेश प्रसाद यादव की पहल पर 14 वां नेत्रदान हुआ। सत्यदेव प्रसाद यादव का नेत्रदान डॉ. सेनावर अंजुम और डॉ. अभिनव गुप्ता ने कराया। बता दें कि बीते दिनों डॉ अनिल ...