लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के 14 प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के लिए सृजित 132 पदों में 127 पद पर शिक्षक बहाल हैं। वही अब भी प्लस टू विद्यालयों में पांच शिक्षकों की कमी है। इसमें अंग्रेजी विषय के एक, भौतिकी के एक और रसायन शास्त्र के तीन शिक्षकों के पद रिक्त हैं। इसका असर प्लस टू विद्यालयों में अध्यापन कार्य मे पड़ेगा। बताते चलें की वर्ष 2024-25 में जिले के 7171 परीक्षार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। इसमें से 6055 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। वही 1116 बच्चे असफल रहे हैं। विभागीय निर्णय अनुसार इस वर्ष राज्य के 42 अंगीभूत कालेजों में इंटर के लिए बच्चों का नामांकन नहीं लिया जाना है। इससे 30,000 से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन अब प्लस टू विद्यालयों को ही लेना होगा। ऐसे में प्लस टू विद्यालय में लोड बढ़ेग...