दरभंगा, मई 4 -- दरभंगा। जिले के 14 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को नीट यूजी 2025 की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर सुबह से ही सभी केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। 11 बजे से ही परीक्षार्थियों की रिपोर्टिंग की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। डेढ़ बजे तक प्रवेश दिया गया। 1:45 बजे से प्रश्न पत्र का वितरण शुरू हुआ। इस दौरान सभी केंद्रों पर अधिकारी नजर रखे हुए थे। इस परीक्षा में 7753 परीक्षार्थी शामिल व 220 अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान कई केंद्रों पर अभ्यर्थियों की घड़ी व ईयर रिंग उतरवायी गयी। नीट परीक्षा के कोऑर्डिनेटर केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य ऋषि रमन ने बताया कि केंद्रों पर सभी अभ्यर्थियों की तीन स्तरीय जांच के बाद ही प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को एनटीए की ओर से पेन उपलब्ध कराया गया। सभी केंद्रों प...