भभुआ, जून 17 -- कहीं आयुष व यूनानी तो कहीं होमियोपैथ चिकित्सक हैं कार्यरत, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से पीएचसी व सदर में आ रहे इलाज कराने एपीएचसी में चिकित्सकों के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के मरीज झेल रहे परेशानी एपीएचसी में नही हो रहा हैं संस्थागत प्रसव, जिले में है चिकित्सक की कमी ग्राफिक्स 21 एपीएचसी हैं कैमूर जिले में 07 में सेवा दे रहे हैं चिकित्सक (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले के 14 ऐसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां एमबीबीएस चिकित्सक नहीं हैं। इन अस्पतालों की स्वास्थ्य सेवा आयुष, यूनानी व होमोपैथ चिकित्सक, जीएनएम या एएनएम संभाल रही हैं। लेकिन, डॉक्टर के अभाव में चिकित्सकीय जांच व इलाज प्रभावित हो रहा है। यह चिकित्सक अंग्रेजी दवाएं लिख रहे हैं। क्योंकि उनके विभाग की दवा उपलब्ध नह...