मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले के 138 स्कूलों में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों का आवासन होगा। विधानसभा चुनाव में पुलिस बलों के आवासन को लेकर जिला योजना पदाधिकारी ने इसकी सूची डीईओ को भेजी है। इन सभी केन्द्रों पर कम से कम 10 शौचालय की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। डीईओ को निर्देश मिला है कि इन सभी केन्द्रों पर पर्याप्त शौचालय, पानी, कमरे आदि की व्यवस्था कर लेनी है। 15 दिनों के अंदर सभी व्यवस्था करनी है। सभी 138 स्कूल में सबमर्सिबल मोटर की उपलब्धता और चालू रहने के संबंध में भी रिपोर्ट मांगी गई है। भेजी गई सूची में कई स्कूल में 16 से लेकर 20 तक पहले से शौचालय की संख्या दी गई है। एक स्कूल में 20 शौचालय की बाबत पूछने पर शिक्षा कर्मियों का कहना कि यह मिस प्रिंट हो सकती है। 2 की बजाए 20 हो गया होगा। अधिकांश स्कूल मे...