मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में 138 अनुकंपा आश्रितों को सोमवार को नियुक्ति पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र के साथ उन्हें पदस्थापन पत्र भी दिया गया। एमआईटी के सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने नियुक्ति पत्र बांटा। प्रभारी मंत्री ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि सरकार ने अनुकंपा पर नियुक्ति को लेकर कई सौगात दी है। कई तरह की सुविधाएं भी इनको दी जा रही है। जो भी योग्य अभ्यर्थी होंगे, उनको अनुकंपा पर नियुक्ति दी जाएगी। जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिन्हा ने कहा कि सभी अनुकंपा अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। ये सभी अपने आवंटित स्कूल में योगदान देंगे। जिन अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग में मौका नहीं मिला है, उन्हें अपने कागजात जमा करने का निर्देश दिया गया है। कागजात में जो भी गड़बड़ी है, उसम...