सहारनपुर, मई 10 -- जिले में बेसिक शिक्षा विभाग ने 134 बेसिक स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन स्कूलों में नए सत्र में एक भी नया नामांकन नहीं हुआ था। स्कूल चलो अभियान की समीक्षा में स्कूलों की यह लापरवाही उजागर हुई। सरकारी स्कूलों में नए छात्रों का नामांकन नहीं नहीं होना शिक्षा विभाग के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों तक स्कूलों ने नामांकन में लापरवाही बरती। सबसे ज्यादा नोटिस पुंवारका क्षेत्र के 30 और नागल के 24 स्कूलों को दिए गए। जबकि सरसावा और नकुड़ के तीन-तीन स्कूलों को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। विभाग के यह नतीजे दर्शाते हैं कि स्कूल चलो अभियान का कोई खास असर नहीं पड़ता दिखाई दे रहा है। मौखिक चेतावनी के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बीएसए ने स्कूलों को नोटिस देकर इसकी वजह पूछी है साथ ह...