संतकबीरनगर, जुलाई 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीएम आलोक कुमार ने डीपीआरओ को निर्देश दिया कि गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना कराएं। इससे प्रतियोगी छात्रों को तैयारी करने में आसानी होगी। शासन के निर्देश के क्रम में प्रथम चरण में 130 ग्राम पंचायतों में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। डीएम ने 15 जून 2025 से 15 अगस्त 2025 तक संचालित स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 के अंतर्गत सर्विस लेवल प्रोग्रेस बढ़ाने, स्वच्छ सर्वेक्षण के दृष्टिगत ग्रामों में आईईसी वॉल पेंटिंग के साथ-साथ, स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2025 का लोगो पेंट कराने एवं नागरिक सिटीज़न फीडबैक बढ़ाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनपद में एक यूनिट प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के स्थल चयन करते हुए प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिया है। जनपद के समस्त ग्राम प...