बक्सर, मई 10 -- बक्सर, हमारे संवाददाता। बिहार कर्मचारी चयन आयोग की देखरेख में जिले के 13 केंद्रों पर आज यानी रविवार को परीक्षा आयोजित होगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। इस परीक्षा में सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। जो अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र के बारे में जानकारी देंगे। वहीं दूसरी ओर परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों का प्रवेश निर्धारित समय पर शुरू हो जाएगा। सभी अभ्यर्थियों की तीन स्तर पर जांच की जायेगी। किसी भी परीक्षार्थी को जूता पहनकर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा केंद्रों के आसपास जैमर लगाया गया है। साथ ही पुलिस अपने स्तर से सभी होटल व लॉज की जांच करने में जुटी हुई है। ताकि परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक करने वालो की पहचान करते हुए धर पकड़ की जा सक...