पटना, फरवरी 21 -- जिले के 13 प्रखंडों सह अंचल कार्यालयों का नया भवन बनाया जाएगा। ये मॉडल भवन होंगे और इनमें सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बेलछी में नया भवन का निर्माण किया गया है। इसी तर्ज पर मॉडल प्रखंड और अंचल कार्यालय बनाए जाएंगे। हर प्रखंड और अंचल कार्यालय तीन मंजिला होगा। इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों के रहने के आवास भी बनाए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि 1952 में बनाए गए 13 प्रखंडों और अंचल कार्यालय के भवन बनाए गए थे। ये भवन अब पुराने और काफी जर्जर हो गए हैं। मॉडल भवन बनाने के लिए डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बनाने का काम भी शुरू हो गया है। ज्यादातर भवन वहीं बनाए जाएंगे जहां पहले से पुराने भवन हैं। इसलिए भूमि अधिग्रहण की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों और कर्मचारियों को रहने के लिए आवास के लिए यदि अतिरिक्त भूमि की जरूरत पड़ेगी तो ...