लातेहार, नवम्बर 11 -- लातेहार,प्रतिनिधि। लैंपस में धान बेच चुके जिले के 13 किसानों को दूसरी किस्त का भुगतान अब तक नहीं मिल पाया हैं। जबकि किसानो के द्वारा धान दिए दस माह बीत चुके हैं, आज भी उक्त किसान अपनी राशि को पाने के लिए विभाग के चक्कर काट रहे हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार उक्त किसानों का लगभग 10 लाख रुपये का भुगतान लंबित है। सबसे गंभीर स्थिति बालूमाथ प्रखंड के मुरपा लैंपस की है, जहां 12 किसानों का भुगतान अटका हुआ है। यहां 773.39 क्विंटल धान का उठाव लैंपस से नहीं हो पाया, जिसके कारण किसानों की रकम फंसी हुई है। वहीं लातेहार प्रखंड के सीसी लैंपस में एक किसान संतोष कुमार का 32.72 क्विंटल धान का भुगतान अब तक रुका हुआ है। किसानों ने बताया कि कई जिला आपूर्ति विभाग व डीसी को आवेदन दिया, लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान में देरी के का...