मधुबनी, अक्टूबर 10 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के इंटर स्तरीय 13 महाविद्यालयों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना के आदेशानुसार वर्ष 2016-18 के लिए स्वीकृत अनुदान की राशि प्रदान की गई है। कुल 3 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि इन महाविद्यालयों के खातों में हस्तांतरित कर दी गई है। इस संबंध में डीईओ अक्षय कुमार पांडेय के आदेश के आलोक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुंदन कुमार ने इसके लिए सख्त निर्देश दिया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्थापना उप सचिव के आदेश के आलोक में इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। आदेश में बताया गया है कि प्राप्त अनुदान राशि का वितरण संबंधित महाविद्यालयों में वर्ष 2016-18 में कार्यरत कर्मियों के बीच नियमानुसार किया जाए। इसके लिए प्रबंध समिति एवं शासी निकाय की बैठक आयोजित कर वितरण की प्रक्रिया पूरी करने का निर...