पीलीभीत, जून 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित जिलेभर के 128 परिषदीय विद्यालयों को विलय कर दिया जाएगा। इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे समीप के परिषदीय स्कूलों में अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। शिक्षक भी विलय वाले स्कूलों में अपना योगदान देंगे। यह प्रक्रिया पहली जुलाई से शुरू हो जाएगी। राज्य सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने पर जोर रहता है। इसके लिए स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं को छात्र संख्या बढ़ाने के लिए डोर टू डोर जनसंपर्क कर अभिभावकों से मुलाकात करने के निर्देश दिए जाते हैं। जनसंपर्क कर शिक्षक-शिक्षिकाएं आउट आफ स्कूल बच्चों को स्कूल तक लाने के प्रयास करते हैं। अब परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या कम होने पर स्कूलों को समीप के स्कूल में विलय करने का निर्णय लिया ग...