मिर्जापुर, फरवरी 1 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम के निर्देश पर जिले के 120 विभागों में कार्यरत महिलाओं की समस्याओं के निस्तारण के लिए शुक्रवार को हेल्प डेस्क बनाने का कार्य पूरा हो गया। डीएम ने मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अफसरों की हुई बैठक में 31 तक हेल्पडेस्क बना कर जिला प्रोबेशन अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। डीएम के निर्देश को गंभीरता से लेते हुए विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने हेल्पडेस्क बना कर जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। डीएम ने कहा है कि जिन सरकारी या गैर सरकारी विभागों में एक भी महिला कार्यरत नहीं है। वे भी हेल्पडेस्क गठित कर ले। जिससे विभाग में अपनी समस्याएं लेकर आने वाली महिलाएं उनसे अपनी समस्याओं पर खुलकर बात कर सके। जिले की कामकाजी महिलाओं ने आपके ...