कोडरमा, अक्टूबर 15 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डीएटी) कोडरमा में मंगलवार को दो दिवसीय टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटीरियल) कार्यशाला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों के कक्षा 01 से 08 तक पढ़ाने वाले 120 विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यशाला में हिंदी, अंग्रेजी एवं गणित विषयों से संबंधित टीएलएम निर्माण पर जोर दिया गया। शिक्षकों ने सक्रिय रूप से टीएम का निर्माण किया और उसके बाद प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। संस्थान की प्राचार्य सरिता कुमारी ने टीएलएम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अच्छे टीएलएम छात्रों को आकर्षित करते हैं और उन्हें पठन-पाठन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करते हैं। प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों में अव्वल स्थान पाने वाले शिक्षकों में ग...