बिहारशरीफ, जून 6 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीईओ राजकुमार ने जिले के हाईस्कूलों में स्थापित स्मार्ट क्लास की स्थिति की समीक्षा की। 12 विद्यालयों में स्मार्ट टीवी चोरी या खराब होने की बात सामने आयी है। डीईओ ने बताया कि संबंधित स्कूलों के प्राचार्यो को छात्रकोष व विकास कोष की राशि से 10 दिनों के अंदर स्मार्ट क्लास के उपकरण की क्रय या मरम्मत कराकर संचालित कराने का आदेश दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि अन्यथा की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...