बलिया, नवम्बर 25 -- बलिया, सवाददाता। अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति और शुल्क प्रतिपूर्ति योजना शैक्षिक सत्र 2025-26 में छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारण में लेट लतीफी को लेकर मंगलवार को गंगा बहुउद्‌देशीय सभागार में बैठक हुई। इसमें समय से डाटा अग्रसारित नहीं करने वाले जिले के 12 शिक्षण संस्थान के प्रमुखों से तीन दिनों में स्पष्टीकरण देने की मांग छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों ने किया है। बैठक में शिक्षण संस्थान के प्रमुख प्रधानाध्यापक, प्राचार्य तथा छात्रवृत्ति के नोडल अधिकारियों ने अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजना के तहत पूर्व दशम कक्षा नौ से 10 तथा दशमोत्तर कक्षा 11-12 तथा अन्य दशमोत्तर उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों द्वारा दिए गए आवेदन और शिक्षण संस्थानों के छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित किए जाने की समीक्ष...