मोतिहारी, नवम्बर 16 -- माोतिहारी, हिप्र.। जिले के 12 विस के 69 प्रत्याशियों का जमानत जब्त हुआ। सभी विधान सभा क्षेत्रों में कुल 95 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। विधान सभा क्षेत्र में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे प्रत्याशियों को छोड़ दो ने ही अपनी जमानत बचा पायी। सुगौली से जनशक्ति दल के श्यामकिशोर चौधरी व चिरैया से निर्दल अच्छेलाल यादव को जमानत बचाने में सफलता मिली है । जमानत बचाने के लिये कुल पड़े मत का 16 प्रतिशत मिलना चाहिए । केसरिया के निर्वाची पदाधिकारी रहे व डीडीसी डॉ प्रदीप कुमार ने बतया कि जमानत बचाने के लिये किसी प्रत्याशी को उस विधान सभा क्षेत्र के पोल्ड वोट का सोलह प्रतिशत वोट मिलना आवश्यक है। 12 विस में 95 प्रत्याशी थे चुनाव मैदान में : जिले के कुल 12 विधान सभा क्षेत्र के चुनाव मैदान में कुल 95 प्रत्याशी थे। कुल 142 अभ्यर्थियों ...