अररिया, जून 18 -- अररिया, वरीय संवाददाता। जिले के लिए अच्छी व राहत की खबर ये है कि 12 विद्यालयों को 19 नए रसोइये मिले हैं। विद्यालय शिक्षा समिति ने इसका चयन कर विभागीय अनुमोदन के लिए भेजा था। अब वहां से इन रसोइये को काम करने की अनुमति मिल गई है। मामले की पुष्टि एमडीएम डीपीओ रोहित कुमार चौरसिया ने की है। इससे पहले मार्च माह में जिले के 33 विद्यालयों के लिए 38 रसोइये और मई माह में 28 विद्यालयों के लिए 40 रसोइया सह सहायक का चयन किया जा चुका है। ये सभी कार्य कर रहे हैं। इधर 19 नये रसोइए में भरगामा प्रखंड के एक विद्यालय में एक रसोइये, फारबिसगंज के दो विद्यालयों में चार रसोइये, जोकीहाट के दो मदरसों के लिए चार रसोइये, नरपतगंज के एक विद्यालय के लिए एक रसोइये, पलासी के तीन विद्यालयों के लिए पांच रसोइये, रानीगंज के दो विद्यालयों के लिए दो तथा सिकटी...