औरंगाबाद, मई 17 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत औरंगाबाद जिले के 12 चयनित बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) ने नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। यह प्रशिक्षण 14 और 15 मई को भारत अंतरराष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंधन संस्थान, द्वारका में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने किया। उन्होंने बिहार, हरियाणा और दिल्ली के 371 फील्ड अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएलओ लोकतंत्र की आधारशिला हैं। मतदाता पंजीकरण से लेकर घर-घर सत्यापन तक उनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने घोषणा की कि जल्द ही सभी बीएलओ को मानकीकृत पहचान पत्र जारी किए जाएंगे, जिससे उनके कार्यों में सुविधा और पारदर्शिता बढ़ेगी। जिले से चयनित 12 बीएलओ मो. परवेज आलम, निर्भय कुमार सिंह,...