गुमला, फरवरी 24 -- गुमला,संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) गुमला के तत्वावधान में रविवार को जिले के सभी 12 प्रखंडों में विधिक सेवा सह सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 8,164 लाभुकों के बीच कुल 35 करोड़ 72 लाख 67 हजार रुपए की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। गुमला प्रखंड कार्यालय में आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ध्रुव चंद्र मिश्र,न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक राज, स्थायी लोक अदालत के सदस्य शंभू सिंह, बीडीओ अशोक चोपड़ा,सीओ हरीश कुमार और एलएडीसी इंदु पांडे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा दीदी कैंटीन का उद्घाटन किया गया। साथ ही 128 बच्चों को साइकिल व 14 दिव्यांग जनों को बैसाखी और व्हीलचेयर वितरित की गई। कार्यक्रम के उतर्राद्ध में धन्यवाद ज्ञ...